Chandigarh Express
चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही ट्रैन Chandigarh Express – 15904 गोंडा जिले के मनकापुर रेलखंड के बीच यह हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन से 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं।
चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन से घटना को लेकर घायल लोगो के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस इस घटना को संज्ञान लिया है। उन होने यह निर्देश दिए हैं। की अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार कर वाया जाए |
हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर- 8303098950
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार Chandigarh Express घटना के बाद घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद हैं।
सभी अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य में सक्रिय हैं।
कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है
online shopping now :- bestseller99.com
amzon shoppig :- amzon.in
+ There are no comments
Add yours