रेलवे ट्रैक किसानों ने छोड़ा, चंडीगढ़ में डायवर्ट 59 ट्रेनें अपने रूट पर चलेंगी

पंचकूला। शंभू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान सोमवार को रेलवे ट्रैक से उठ गए हैं। अब इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बहाल हो जाएगा। चंडीगढ़ डायवर्ट हुईं 59 ट्रेनें अपने रूट पर चलने लगेंगी ,

अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया चंडीगढ़ से चलने वाली सभी ट्रेनें अपने रूट पर मंगलवार से बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस (अप-डाउन), चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (अप- डाउन), कालका-चंडीगढ़ श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (अप-डाउन), अंबाला-चंडीगढ़ दौलतपुर एक्सप्रेस (अप-डाउन) को बहाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डायवर्ट सभी ट्रेनें अपने रूट पर चलेंगी। इससे यात्रियों को सफर करने में किसी प्रकार की लेट लतीफी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा सभी ट्रेनों का संचालन अपने निर्धारित समय से होगा। किसान आंदोलन के चलते यह ट्रेन लगभग एक महीने से बंद थीं। अब यह दोबारा बहाल हो जाएंगी। इसके अलावा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दोबारा ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर चलाया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours