झारखंड में नक्सलियों का तांडव, ट्रक में लगाई आग; जिंदा जल गया मजदूर ?

HINDUSTANNEWSS.COM

झारखंड की राजधानी रांची से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां अंधेरे में नक्सलवादियों ने बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. बीते 25 तारीख को हथियारबंद नक्सलियों ने एक केबल कंपनी के मजदूरों से मारपीट की और उनके ट्रक में भी आग लगा दी. इस घटना में ट्रक के ऊपर सो रहे एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई.

पूरे देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. बीते 25 मई को रांची लोकसभा में वोटिंग का काम संपन्न हुआ. इसी बीच हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने सुरक्षा बलों को खुली चुनौती देते हुए, जमकर तांडव मचाया. नक्सलियों ने ऑप्टिकल फाइबर की केबलिंग करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की और एक कन्टेनर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कंटेनर के ऊपर सो रहे एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई.

राजधानी रांची के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा देर रात मचाए गए तांडव से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के साथ ही साथ घटना में संलिप्त अज्ञात नक्सलियों की धर पकड़ के लिए घेराबंदी की जा रही है.

जिंदा जल गया एक व्यक्ति

मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करम कोचा में भारत संचार निगम लिमिटेड के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम चल रहा था. यह काम एसआईपीएल कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार की देर रात हथियारों से लैस नक्सलियों का दस्ता कार्य स्थल पर पहुंचता है. वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए कंटेनर को आग के हवाले कर देता है. आग लगने की घटना के दौरान कंटेनर के ऊपर सो रहे संजय भुइया नाम के मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतक संजय भुईया की पहचान बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के मदनपुर के निवासी के रूप में की गई है. जबकि, अन्य मजदूरों ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours