लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग हुई. इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. .इसके साथ ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी आज मतदान हुए. अब तक पांच चरणों में कुल 543 सीटों में 428 सीटों पर मतदान हो चुका है. इससे पहले पांचवें चरण में 62.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. आज के मतदान पर तमाम अपडेट के लिए बने रहिए इस लाइव पेज पर.
छठें चरण की वोटिंग खत्म, हुआ 59.07% मतदानPosted by :
मतदानबिहार – 53.30%
हरियाणा – 58.37%
जम्मू एवं कश्मीर – 52.28%
झारखंड – 62.87%
दिल्ली – 54.48%
ओडिशा – 60.07%
यूपी – 54.03%पश्चिम बंगाल – 78.19%
+ There are no comments
Add yours