DELHI CM ARVIND KEJRIWAL

`केजरीवाल समन पर नहीं हुए पेश , ये आरोपी होना का सकेंत…… ; सुप्रीम कोर्ट मे बोली ED

जस्टिस खन्ना ने पूछा कि अपना कहा था कि प्रारंभिक जब्ती अनिवार्य नहीं है इस पर ASG राजू ने कहा कि हमारी दलील थी कि जब्ती / कुर्की जरुरी नहीं है . इसके बिना भी दोष सिद्ध हो सकता है अगर हमने सच मे शरत रेढ़ी पर दबाब डाला होता |

तो उन्होने अलग भयान दिया होता . शरत रेढ़ी ने इतना कहा कि उन्होने केजरीवाल से मुलाकात कि थी .
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनीलोर्डिन्ग केस मे सीएम अरविंद केजरीवाल कि गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज ( 16 मई ) को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई हुई कल दोपहर 2 . 30 बजे होगी . कल 15 मिनट ED और 45 मिनट केजरीवाल का वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस करगे |

सुप्रीम कोर्ट मे आज सुनवयी के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 100 करोड़ रूपए मे से ईडी ने केवल 2 धनराशियों का हिसाब दिया है इस पर जस्टिक संजीव खन्ना ने अतिरिक्त शिलिश्टेर जर्नल ( ASG )
एसवी राजू ने पूछा क्या आपने इस धनराशि को घटाकर 45 करोड़ तो नहीं कर दिया है इस पर एएसजी राजू ने जाबाज दिया की नहीं , हमने कहा की 45 करोड़ रूपए का पता लगा लिया है |

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours