PM Kisan Yojana का लाभ लेने वाले अयोग्य किसानों से राशि वापस लेने की प्रक्रिया जारी है। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वैसे किसान जो उक्त योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नहीं थे। फिर भी उन्होंने योजना का लाभ ले लिया है तो वह राशि उन्हें हर हाल में वापस करना ही होगा। राशि वापस नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
PM Kisan Yojana जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र लाभुकों से रुपए वसूली की प्रक्रिया अत्यंत धीमी गति से चल रही है। पिछले आठ माह से सरकारी निर्देशानुसार अयोग्य लाभुक किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को पूरा किया जाए
अपात्र लाभुकों को विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की राशि वापस करने के लिए 8221 किसानों को नोटिस दिया जा चुका है। जिसमें से जिले के 425 किसानों से अब तक 54 लाख 42 हजार रुपए की रिकवरी कृषि विभाग के द्वारा कर ली गई है।
पिछले आठ माह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले अयोग्य किसानों से राशि वापस लेने की प्रक्रिया जारी कर दी है। कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि वैसे किसान जो उक्त योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नहीं थे। फिर भी उन्होंने योजना का लाभ मिला है तो वह राशि उन्हें हर हाल में वापस करना ही होगी । राशि वापस नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
जिले के 3,21,605 किसानों को मिल रहा लाभ
अबतक जिले के कुल 3,21,605 किसानों के आवेदन को स्वीकृत कर लाभ दिया जा रहा है। जब से केंद्र सरकार ने दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन पाने वाले अथवा इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं देने की घोषणा करते हुए इस दायरे में आने वाले किसानों से राशि वापस लेने का आदेश दिया है।
+ There are no comments
Add yours