हिजबुल्लाह और इजरायल की जंग

इजरायल: पर हिजबुल्लाह का सबसे घातक ड्रोन हमला, अब तक 67 लोग घायल, सभा को बनाया निशाना;

इजरायल: हिजबुल्लाह और इजरायल की जंग घातक होती जा रही है। रविवार को हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले ने इजरायल में तबाही मचा दी। दो दिन में हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दो ड्रोन हमले किए हैं। हिजबुल्लाह ने अपने ड्रोन से इजरायल में एक सभा को निशाना बनाया। इस हमले में 67 लोगों के घायल होने की खबर है। यह हिजबुल्लाह का इजरायल पर सबसे घातक हमलों में से एक है।

Hero Image

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर तीन ड्रोन से हमला किया। इनमें से दो ड्रोनों को एक साथ छोड़ा गया। इजरायली सुरक्षा बलों ने एक को हाइफा के करीब मार गिराया। हिजबुल्लाह ने रविवार की रात इजरायल पर बेहद घातक हमला किया है। मगर दूसरे ड्रोन ने बिनयामीना के पास इजरायली नागरिकों की एक सभा में जा गिरा। इस हमले में 67 लोग घायल हैं। इनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

इजरायली मीडिया के मुताबिक अधिकांश घायलों को हदेरा के हिलेल याफे मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। 14 लोगों को मामूली चोट आई है। बाकी घायलों को रमत गान के शेबा अस्पताल, हाइफा के रामबाम अस्पताल और पेटाह टिकवा के राबिन मेडिकल सेंटर ले जाया गया है। उधर, मध्य इजरायल में भी ड्रोन से हमला किया गया है। हमलों की वजह से उत्तरी इजरायल में कई बार सायरन बजने की आवाज सुनाई पड़ी।

shopping link now:— Amazon.in

यह भी पढ़ें….

Womens T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचने का अब यह है समीकरण, न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें

Records: इस साल अब तक जीत चुके 28 मैच,भारत पुरुषों के T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाला देश

IND vs BAN: भारत की T20 में तीसरी बड़ी जीत, रनों के लिहाज से मैच में बने कुल इतने रन, संजू-सूर्यकुमार चमके

Israel: IDF ने कहा- इलाका खाली कर दें लोग,उत्तरी गाजा में शरणार्थी शिविर पर इस्राइल के हमले में 22 की मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours