इंडिया टीम
इंडिया टीम: विमेंस एशिया कप में मे भारत ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने UAE टीम को 78 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारतीय टीम ने इस जीत से सेमीफाइनल मे दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम के खाते में 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। टीम इंडिया का अगला मैच 23 जुलाई को नेपाल से होगा।
UAE ने टॉस जीतकर श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में रविवार को गेंदबाजी करना चुना। पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंदर ही टॉप-3 विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना 13 रन, शेफाली वर्मा 37 और दयालन हेमलता 2 बनाकर पवेलियन लौटीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 66 रन की पारी खेलकर टीम को 201 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने जेमिमा रौड्रिग्स (14 रन) और रिचा घोष के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की।
रिचा ने 220.69 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाए। वे इस टूर्नामेंट में फिफ्टी बनाने वाली पहली भारतीय विकेटकीपर बनी। जवाबी पारी में UAE की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकीं। दीप्ति शर्मा को 2 विकेट मिले, जबकि रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, तनुजा कंवर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिले।
विकेटकीपर रिचा घोष प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने नाबाद 64 रन बनाने के साथ एक स्टंप भी किया।
ONLINE SHOPPING LINK :– bestseller99.com
AMAZON SHOPPING LINK :– Amazon.in
+ There are no comments
Add yours